Pages

Saturday 29 December 2018

युद्ध और शान्ति


यायावर एक ट्रेवलर (YayavarEkTraveler.Com) से साभार 


शान्ति के पुजारी पुण्य देश से
हर बार उड़ती है
शान्ति कपोत
लिए अपनी चोंच में शांति – संदेश का पत्रक ।
और —
हर बार गंतव्य पर
पहुंच कर
क्रूर– दहकती सर्वभुक् युद्धाग्नि की
खूनी लपटों की लपेट में आ – आ कर
फड़फड़ा कर
बलि जाता है ।
और —
हर बार उसके जल – भुनकर
राख हो जाने के पूर्व
‘मिलिटरी हेडक्वाटर’ के ‘वारफेयर कंट्रोल रूम’ के
बस एक सर्तक संकेत पर
उसे बड़ी चतुराई से निकाल लिया जाता है
जो चन्द मिन्टों के बाद
रण – नीति – विशादों के सर्वग्रासी – सर्वनाशी पेटों में
क्रूर हास के साथ समा जाता है ।
और इधर
शान्ति–कपोत–प्रक्षेपक
शान्ति – पूजक देश
शान्ति–संदेश–वाहक कपोत का
बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है :
जब अनायास उसकी निर्मम हत्या की खबर लगती है
मनहूसियत के साथ मातम मना लिया जाता है ।
युद्ध और शान्ति की
बस यही दुश्चक्र–नियति है
कि न तो युद्धवादी राष्ट्र से बाज आते हैं
न शान्तिवादी राष्ट शान्ति–प्रयास से ।
फिर भी –
हर बार यही लगता है कि
हिटलर और मुसोलिनी की औलाद
असंख्य – असंख्य रण–श्रेत्रों में जनम जाते हैं
रावण की तामस वृति
अपनी आंतों में खिंच – खिंच कर
लंबी – क्रूर और रहस्मयी हो जाती है
और ‘एण्टी – रावण’ राम बौना पड़ जाता है।

- बिनोद कुमार

Monday 16 July 2018

मच्छर



उनींदी में
बिस्तर पर
मैं लेटा था।
आया वह चुपके से
लगा कभी भरत व्यास
कभी ए . आर .  रहमान
कभी लता–पौड़वाल के
मधुर गीत संगीत सुनाने।

मन ही मन मैं बोला –
भाग अभी
मुझको सो लेने दे।
क्यों मानता,
नहीं आया
अपनी चाल से वह बाज
लगाया सोये सोये ही
कस के दो थप्पड़
था बड़ा अक्खड़
पड़ गया था मेरे पच्चड़
मर गया बेचारा मच्छड़।

- बिनोद कुमार

Sunday 1 July 2018

गजल


हमने जिंदगी–जहर को खूब जम के पिया है,
कांटे–तूफानों में भी हँस–हँस के जिया है।
                                तेरी तो आदत ही पड़ गयी है फेंकने की पत्थर,
                                उसे भी हमने गले से लगाया, फूलों–सा लिया है।
तेरी मधुर बातों में भी छुपा है खतरनाक खंजर, 
नाहक ही तुमने इश्क औ’ ईमान को बदनाम किया है।
                              जब–जब तुमने पायी है जिंदगी जीने को रोशनी,
                              तब–तब तुमने औरों के बास्ते बस अंधकार दिया है।
कैसे जिये कोई इस दुनिया में ‘विनोद’ खाकसार,
फिर भी हमने हँस–हँस जीने को ही जहर पिया है।


- बिनोद कुमार  

रात्रि





पश्चिम क्षितिज पर छाई लाली
जैसे छूटी हो अभी – अभी
रंग – भरी पिचकारी
उधर पूर्व– क्षितिज हुई गहरी काली ।
शनैः – शनैः आकाश पीलिया गयी
आंखों की सुरमई– सी गहरा गयी ।
हवा का गति – वेग हुआ मंद
पत्रों का हिलना हुआ बंद ।
कालिमा जम गई हर पत्र पर
खो गया कहीं जीर्ण पत्रों का मर्मर स्वर ।
दूर से आती है एक टूटती हुई आवाज
जैसे टूटा हो अभी – अभी
किसी कलाकार का साज।


- बिनोद कुमार  

Friday 11 May 2018

पर्यावरण

 
वह भागी-भागी पहाड़ों के पास गई | देखा पहाड़ों की हरियाली क्रशरों, बुलडोज़रों और विस्फोटकों के पास पड़ी दम तोड़ रही थी | वह भागी हुई विभिन्न मंत्रालयों में गई | किसी ने सीधे मुहँ बात तक नहीं की, क्योंकि उसके पास कोई सिफारिशी पत्र नहीं था |
बेचारी क्या करती, गाँव को लौट आयी, तो देखा- खतों की हरियाली बैंको के मियादी खातों में फल-फूल रही है और लोग बाग शहरों की ओर भाग रहें हैं | बेचारी थकी -हारी अपने भाग्य को कोसती चली आ रही थी | उसकी उदासी पर किसी ने उसे टोक दिया – “क्या हुआ तुझे रे पगली ……..?”
“चल हट नासपीटे ……. करमजले……… उत्सवधर्मी ……… सरकारी अनुदानधर्मी ………. तुमलोगों की तो बुद्धी ही हरवक्त सोती रहती है …………….
मुझे क्या ……………… मैं तो अब चली ………………….. तुमलोग अब तमाशा करो ……………….ओर तमाशा देखो…………………..|” 


फिर वो सात समंदर पार भाग गई ओर एक अज्ञात गुफा में बंद हो गई |


अब सारे विश्व में बहस छिड़ी है | हर देश में करोड़ों – अरबों क बजट - प्रावधान किया जा रहा है | सारे महारथी सर खपा रहें हैं | विश्व के तमाम प्रयोगशालाओं, शोध – संस्थाओं , मंत्रालयों में युद्ध स्तर पर खोज जारी हैं -
शुद्ध पर्यावरण की ……, शुद्ध पेयजल की …..|


- बिनोद कुमार 


Saturday 3 June 2017

गृहलक्ष्मी !!!

सारा घर उल्लासमय था | पूरी इमारत जगमगा रही थी | सारे बच्चे पटाखे-फुलझडियों में मस्त थे | गृहलक्ष्मी दौर-दौर कर लक्ष्मी-पूजा की तैयारी में जूती थी | उधर घर के कोने में स्थित  कमरे को कोई झाँकने तक नहीं आया था | शाम से कमरा अंधकार में डूबा था |

थोड़ी देर में ही गृहलक्ष्मीआयी और ‘स्विच ऑन’ किया | देखा – बिस्तर गीला पड़ा है | वह बडबडाने लआगी – ‘ न जाने किस जन्म में कौन-सा पाप किया था, जो आज यह सब भोज रही हूँ ?.... बुड्ढी मरती भी नहीं, अमृत पीकर आयी है |...........



और बडबडाती हुई कमरे से निकल गयी | उसे लक्ष्मी-पूजन की जल्दबाजी थी |


(कई पत्र-पत्रिकाओं में छपी ये लघुकथा पिताश्री की वेबसाइट http://www.geocities.ws/sahityavinod पर २००४ में प्रसारित की गयी)

Wednesday 11 November 2015

बलिदान



‘छोड़ दो मुझे |’ अन्दर से आवाज आयी |

मैं तुझे मार कहाँ रही हूँ? मैं तो बस थोड़ा गर्भजल ले रही हूँ? सुई ने पेडू से सटकर गर्भस्त शिशु से कहा |

‘नहीं..... नहीं..... मैं बालिका हूँ..... मैं संसार देखना चाहती हूँ | मुझे जीने दो.....|’

वह गिडगिडाकर बोली |

अब सुई चौंकी – ‘अरे ! क्या इसकी भी वही गति होगी ?’ फिर संभालकर बोली- ‘तुम जानती नहीं बहन.... यह दुनिया उतनी हसीन नहीं, जितनी तुम समझ रही हो | यहाँ सारी जिन्दगी गुलामी करनी पड़ेगी | जानती नहीं, यहाँ प्रतिवर्ष हजारों जवानियाँ आग को भेंट चढ़ा दी जाती है.....
सोच तो सही, कि क्या तेरे पिता की इतनी औकात है कि तुझ जैसी अनचाही सातवीं बेटी के लिये लाख टेक का दुल्हा खरीद सके? तुझे माँ – बाप का न्यूनतम प्यार भी मिल सकेगा....???’


-‘नहीं..... नहीं..... मैं इतना सब सह नहीं सकूंगी.... मैं तैयार हूँ..... बहन |’ गर्भस्त शिशु ने तड़पकर कहा |

कुछ पाल बाद ही गर्भस्त शिशु जन्म-पूर्व बलिदान के लिये आपरेशन थियेटर में तैयार लेटी थी |


(कई पत्र-पत्रिकाओं में छपी ये लघुकथा पिताश्री की वेबसाइट http://www.geocities.ws/sahityavinod पर २००४ में प्रसारित की गयी)

Tuesday 22 July 2014

प्रतिभा

 

विभागीय परीक्षा देने के बाद सबों ने उससे कहा था – ‘महेश, परीक्षा में अव्वल तो तुम्हें ही होना है |’

कुछ दिनों के बाद - निरीक्षक ने कहा था – ‘महेशजी, मुँह मीठा कराइए | चयन-सूची में आप सर्वप्रथम आये हैं |

वह बहुत खुश हुआ था | थोड़े दिनों के बाद जब चयन-सूची प्रसारित की गयी तो कहीं भी उसका नाम नहीं था | सभी ‘च' धातु-गुणधारी चयन कर लिये गये थे |

उस दिन वह बहुत दुःखी  हुआ था | निराशा में ही उसने विभागीय परीक्षा से सम्बंधित तमाम पुस्तकों और नोट्स को जला डाला था, ताकी फिर से भ्रमजाल में न आ सके | इसलिए आजकल अपनी प्रतिभा और डिग्रीयों को घर पर ही छोडकर साधारण मेट्रिक बनकर वह दफ्तर आया करता है - औरों की तरह | वह भूल जाना चाहता है कि वह डबल एम.ए., एल.एल.बी.  भी है |

 

(कई पत्र-पत्रिकाओं में छपी ये लघुकथा पिताश्री की वेबसाइट http://www.geocities.ws/sahityavinod पर २००४ में प्रसारित की गयी)